Header Ads Widget

भारी मात्रा में परवत्ता थाना में हुआ शराब का विनष्टीकरण



नवगछिया - परवत्ता थाना में मंगलवार को थाना क्षेत्र में पकड़ाए गए विदेशी शराब और देशी शराब के साथ स्प्रिट का विनष्टीकरण किया गया. परवत्ता थाना क्षेत्र में परवत्ता थाना पुलिस के दो कांड 5400 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया है, खरीक थाना के दो कांड, 10719 लीटर का स्प्रिट का विनष्टीकरण, रंगरा थाना के दो कांड जिसमें 31 लीटर देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. परवत्ता थाना में परवत्ता थाना अध्यक्ष रामचन्द्र यादव, उत्पाद पदाधिकारी धनश्री वाला, उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार के मौजूदगी में शराब का विनष्टीकरण किया गया है.