प्रतिनिधि ढोलबज्जा: बारिश की वजह से बाबा बिशु राउत सेतु के संपर्क पथ गोला टोला व मिलन चौक के बीच सड़क के नीचे से मिट्टी कट जाने के बाद मंगलवार को मरम्मत कार्य शुरू कर दी गई है. मिट्टी कट जाने से 15 फीट तक सड़क खोखली हो गई थी. सोमवार को खोखले हुए सड़क की जगह बेरिकेडिंग कर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा कर दुसरे लेन से चलाए जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद गोपालपुर विधानसभा प्रभारी सह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नीतीश कुमार निराला ने इसकी सूचना पथ निर्माण मंत्री व नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह को दिया. जिलाध्यक्ष ने नवगछिया एसडीओ को लिखित आवेदन देते हुए जल्द कदवा के फोरलेन सड़क की मरम्मती कार्य कराने का आग्रह किया था.
जिस पर एसडीओ ने पथ निर्माण विभाग के जेई व अन्य पदाधिकारियों को कदवा भेज कर सड़क की मरम्मती कार्य शुरू करवा दी है. वहीं कार्य शुरू होने की जायजा लेने जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल, समाजसेवी प्रिंस प्रभात व उमाकांत राय के साथ अन्य पहुंचे अन्य गणमान्य लोगों ने बताया कि- बुधवार तक सड़क की मरम्मती कार्य करा आवागमन चालू कर दी जायेगी.


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.