रिपोर्ट- नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के जम्हारू इमामगंज पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह के अध्यक्षता में नैनो यूरिया का मुफ्त वितरण किया गया जिसमें क्षेत्रिये प्रबंधक रितेश कुमार के द्वारा पैक्स गोदाम पर नैनो तरल यूरिया एवं जिंक फॉस्फेट का किसानों के बीच बितरण किया गया जिसमे भाजपा के मंडल अध्यक्ष नारायण कुमार, पैक्स प्रबंधक संजेश कुमार, जैकी कुमार, केशव कुमार, इत्यादि किसान मौजुद थे रितेश जी के द्वारा बताया गया कि नैनो यूरिया 500 ml एक एकड़ में छिर्र्काओ किया जायेगा यह काफी फायदामन्द है एवं एक बोतल का दाम 240 रुपया है । इससे किसानों का खर्च कम हो जाएगी और उपज ज्यादा होगी।