मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के सहोड़वा गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा प्रतिष्ठापन के शुभावसर पर रविवार को पूर्वाह्न सात बजे कलशयात्रा निकाली गई। उसी दिन अपराह्न दो बजे मंत्रोच्चारण के बीच महावीरजी की प्रतिमा का प्रतिष्ठापन किया गया। इस अवसर पर मंदिर निर्माता विनोद महासेठ के द्वारा यष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ महामंत्र के साथ कराया गया, जिसमें कुल पांच संकीर्तन मंडली के कलाकारों ने भाग लिया। कलशयात्रा में शामिल 551कन्या व महिलाओं ने पवित्र मुनहरा बलान नदी में जलभर कलश की स्थापना यज्ञ स्थल पर की। आचार्य पंडित राधा पाठक के द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद जल से भरे कलशों को मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। मौके पर सुनील महासेठ, कुमार नीलारविन्द, अशोक महासेठ, भोला महासेठ, राधेश्याम महासेठ, रामरतन महासेठ, चन्द्रभूषण राय,राजद जिला युव महासचिव कमलेश यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।