Header Ads Widget

भक्ति जीवन मुक्ति का सर्वोत्तम साधन : एमएलसी सुमन



मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के सहोड़वा गांव स्थित नव निर्मित महावीर मंदिर में महावीरजी की प्रतिमा प्रतिष्ठापन व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय संकीर्तन कार्यक्रम के अवसर पर पहुंचे एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने श्र्द्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि संकीर्तन व कथा प्रवचन सुनने से मनुष्य के अंदर भक्ति जागृत होती है और भक्ति से मुक्ति का रास्ता प्रशस्त होता है। जीवन मुक्ति के लिए भक्ति को सबसे बड़ा साधन बताया गया है। इससे जीवन मुक्ति का द्वार खुलता है। कार्यकर्ताओं ने पाग दोपटा से उन्हें सम्मानित किया। मौके पर यज्ञकर्ता विनोद महासेठ, सुनील महासेठ, भोला महासेठ, अशोक महासेठ, राधा पाठक, शिवशंकर पाठक, मणिकांत पाठक, राधेश्याम महासेठ, रामरतन महासेठ,अमृतलाल यादव, हरिनारायण यादव समेत सैकडो़ं लोग मौजूद थे।