Header Ads Widget

एकहरी गांव स्थित नदी में डुबे व्यक्ति की तलाश करने पहुंचे एसडीआरएफ की टीम की हाथ खाली

 


मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।

 रविवार की शाम एकहरी गांव निवासी महासुंदर कामत (35) के बलान नदी में डुबने की खबर आस पास के गांवों में आग की तरह फैली। लोग नदी की तरफ दौरें बावजूद प्रयास के डुबे व्यक्ति की तलाश में कोई सफलता लोगों को नहीं मिली। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन व सीओ को दी प्रशासन के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। लोगों से पुछताछ की देर शाम तक किसी को कोई सफलता नहीं मिली।सोमवार की सुबह पुनः प्रशासन ने एसटीआरएफ टीम के साथ पहुंच गए। इस टीम को भी डुबे व्यक्ति की तलाश करने में कोई सफलता नहीं मिली। वहां के लोगों ने बताया कि खोज के क्रम में उसका मोबाइल मिला है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बाबूबरही थानें को भी एलर्ट पर लिया समाचार लिखें जाने तक पुलिस प्रशासन के हाथ खाली थें। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अभी तलाश जारी रहेगी।