मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
स्थानीय बीआरसी कार्यालय में सोमवार को सभी सरकारी विद्यालय के एचएम की विशेष बैठक नोडल पदाधिकारी के साथ हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से विद्यालय के खाते में जिला सर्व शिक्षा अभियान से अंतरित की गई राशि के शेष की वापसी का आदेश दिया गया। बैठक में सर्व शिक्षा विभाग से पहुंचे जयनगर अनुमंडल के नॉडल पदाधिकारी हरिश्चन्द्र ने सभी एचएम व समन्वयक को उक्त मद की राशि की शेष बची राशि को विभाग के नाम बैंक के माध्यम से 22 जुलाई तक वापस करने का आदेश दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि दिये गये निर्देश के बाद भी राशि वापस नहीं हुई, तो संबंधित एचएम व समन्वयक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सभी एचएम ने पदाधिकारी से आग्रहपूर्वक कहा कि स्थानीय पीएनबी बैंक में पिछले एक महीने से लिंक फेल रहने व प्रिंटर मशीन में आई खराबी के कारण पासबुक अपडेट नहींं हो पाता है, जिस कारण आवंटित राशि के मद की जानकारी अपडेट नहीं हो पाती है। यही कारण है कि वापस होने वाली एसएसए मद का राशि वापस करने में कठिनाई हुई है। बैठक में उपस्थित बीआरपी अमरनाथ कामत, मंसूर साफी के साथ सभी समन्वयक व एचएम मौजूद थे।