मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
महथा स्थित मध्यविद्यालय के नियमित टीकाकरण केन्द्र पर सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन कराने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला व पुरुषों की भीड़ कतार में लगने से कतराती रही। सब लाइन छोड़ आगे जाना चाहते थे। इस दौरान लोग एक दूसरे से उलझ गये। जमकर धक्कामुक्की हुई। सोशल डिस्टेसिंग जैसा गाइडलाइन तार-तार हो गया।
पंजीकरण कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर काम छोड़ फरार हो गया। जिले से प्राप्त 14 वैक्सीन वाइल से 140 लोगों को वैक्सीन लग सकता था। लेकिन हुए हंगामा के कारण सिर्फ 40 लोगों को ही वैक्सीन दी जा सकी। महिला स्वास्थ्य कर्मी रिंकी कुमारी व रिमझीम कुमारी ने कहा कि लोगों की अधिक भीड़ होने के कारण हंगामा हुआ। डर के मारे ऑपरेटर भाग गया, जिस कारण अधिकांश लोग बिना वैक्सीन लगवाए वापस चले गए।
प्रतिनियुक्त चौकीदार मोहम्मद मुस्लिम, राजकुमार पासवान व चुल्हाई पासवान भी अपने आप को अलग रखा। इस संबंध में पूछे जाने पर सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार पासवान ने बताया कि हंगामे की जानकारी थाने को दी गई। लंबी प्रतीक्षा के बाद भी थाने से कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.