मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
सामाजिक क्रियाकलापों के अलावा हर जगह आवश्यकता अनुसार अपनी सेवा देते अा रहे ग्राम रक्षा दल संगठन के सदस्य सदैव तत्पर रहते हैं।मालूम हो कि हर समय रक्षा एवं सुरक्षा का दायित्व निभाते अा रहे हैं।बताते चलें कि रविवार के दिन बासोपट्टी स्थित तपसी बाबा मंदिर के प्रांगण में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एक बैठक का आयोजन किया गया है।जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय महामंत्री विजय कुमार साह के द्वारा किया गया है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साह ने बताया कि पूरे बिहार में जिस तरह से अपराध की घटनाओं में बृद्धि हो रही है उस पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को पुनः सक्रिय करने की आवश्यकता है।ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।साथ ही बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि ग्राम रक्षा दल को अपने ढंग से कार्य लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लाठी ,टॉर्च व सुचक वर्दी भी प्रदान किया जाएगा।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान, गुड्डू साह, बिनोद राय, प्रभाकर कुमार ठाकुर, नरेश पासवान,रामशरण राम समेत प्रखंड के सभी ग्राम रक्षा दल सदस्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.