अररिया (son of simanchal Gyan Mishra)
मध्य विद्यालय रंगदाहा- मझुआ सह उच्च माध्यमिक विद्यालय मझुआ, फारबिसगंज के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया।मुख्य द्वार निर्माता पूर्व कार्यपालक अभियंता श्री रघुनंदन विश्वास के प्रतिनिधि श्री संजय विश्वास द्वारा पंडित श्री विजय झा के साथ विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया।भूमिपूजन के अवसर पर ग्रामीणों के बीच काफी हर्षोल्लास देखा गया। सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में विद्यालय परिवार की सराहना की और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर पूर्व अभियन्ता के बड़े भाई श्री कमल विश्वास, विद्यालय के पूर्व शिक्षक श्री विरेन्द्र प्रसाद सिंह, श्री विद्यानन्द पासवान,श्री विद्यानन्द भगत के साथ साथ निकट के विधालय के प्रधान शिक्षक श्री ठाकुर धीरेन्द्र कुमार, श्री लालबहादुर प्रजापति(फारबिसगंज),संकुल समन्यवक श्री सतिन्द्र कुमार, विद्यालय के सचिव प्रतिनिधि श्री संजय भगत ग्रामीण डीलर हीरालाल थंदार ,राजेन्द्र ठण्डार, पूर्व सरपंच श्याम विश्वास, बैजनाथ पासवान(सरपंच प्रतिनिधि, मझुआ ),अशोक फौजी, उपेन्द्र मंडल, सुशील दास,दुखाय विश्वास, नीतीश कुमार, बिहारी सरदार, दिलीप सरदार व विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री विज्ञान प्रसाद विश्वास सहयोगी शिक्षक पारसनाथ सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, राकेश कुमार रंजन, बबिता देवी, मिथुन कुमार, रसोइया मुन्नी देवी आदि मौजूद थे।