काल्पनिक फ़ोटो
मधुबनी - बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिराही गांव से जहरीले सांप के काटने से एक बालक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।मृतक बालक की पहचान सीराही गांव निवासी मो. दाऊद के पुत्र मो.अंजार बताया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखिया नसीमा बीबी एवं अनुलहक ने बताया कि दरवाजे पर खेलने के दौरान ही किसी जहरीले सांप ने काट लिया है।
घटना के तुरंत बाद ही आनन फानन में बालक को इलाज बासोपट्टी पीएचसी में जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
हालाकि मुखिया के द्वारा इस घटना के संबंध बातचीत कर पीड़ित परिवार के लिए उचित मुवावजे की मांग की गई है।मालूम हो कि इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।