Header Ads Widget

लदनिया प्रखण्ड के कुमरखत पश्चिमी में, कमतौलिया से कुमरखत तक बनने वाली सड़क में ठेकेदार तथा जेईई द्वारा धाधली



मधुबनी : मधुबनी जिले के लदनिया प्रखण्ड के कुमरखत पश्चिमी में, कमतौलिया से कुमरखत तक बनने वाली सड़क में ठेकेदार तथा जेईई द्वारा धाधली, ज्ञात हो कि सड़क में बनने वाली पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मनमानी किया जा रहा है।



 मिट्टी युक्त गिट्टी, कम सिमेंट, तथा अप्रशिक्षित लेवर मिस्त्री, जिसके कारण पुलिया टेडा मेडा और गुणवत्ताहीन बनाया गया है, सड़क निर्माण में मिट्टी करण नहीं किया गया है सिधे इस पर रोरी पत्थर डाल दिया गया है।



 जब ये सब सुचना योजना के जेईई को दी गई तो जेईई ने योजना में गड़बड़ी कि बात को माना पर 5 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी तरह कि कोई जांच या करवाई नहीं किया गया है, अत आज सर्वोदय कृषक फाउंडेशन के प्रवक्ता श्री संदीप मिश्रा जी ने डीएम को चिट्ठी लिख कर इस योजना कि जानकारी दिया,साथ में योजना से जुड़े फोटो भी संलग्न किया गया है..