बिहपुर - बिहपुर के झंडापुर निवासी कब्बड्डी खिलाड़ी मनीष कुमार ने झंडापुर पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मनीष कुमार का कहना है कि वह झंडापुर बाजार में दुकान का संचालन करता है. लॉक डाउन को लेकर पुलिस दुकानों को बंद करने की हिदायत दे रही थी. वह अपना दुकान बंद कर चुका था लेकिन उसे एक ग्राहक से रकम लेना था. जब पुलिस लौट कर आयी तो उसके साथ मारपीट करने लगी. मनीष ने कहा कि उसने कई बार मारपीट न करने की आरजू मिन्नत की लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुना और उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी. मनीष का कहना है कि उसके गर्दन और हाथ में गंभीर चोटें आयी है. इधर झंडापुर पुलिस से मामले में पक्ष लेने के लिये संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ आ रहा था.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर