मधुबनी - बासोपट्टी बाजार स्थित काली मंदिर के निकट धरमवीर भगत के पर आए हुए बैंक कर्मचारी के साथ दुर्व्यहार करने का मामला प्रकाश में आया है.जिसको लेकर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. जिसमें बताया गया है कि विगत 8 जून मंगलवार को क्षेत्रीय पदाधिकारी राजाराम महतो एवं अनमोल चौधरी प्रति दिन की भांति अपने आवंटित क्षेत्र में ऋण वसूली के लिए बासोपट्टी निवासी धरमवीर भगत के यहां पर पहुंचे.वहां पर पहुंच कर धरमवीर भगत के बारे में पूछने पर धरमवीर भगत के पत्नी बोली कि वे घर पर नहीं है. आप इंतजार करिए हम धरमवीर भगत को बुलाते हैं.बताया गया है कि इतने में लाला जी नाम का एक व्यक्ति आया और बैंक के कर्मचारी के साथ गाली गलौज कर धक्का मुक्की करने लगा.उसी समय धरमवीर भगत भी घर में से बाहर निकला. जो कि उसकी पत्नी बोली थी कि धरमवीर भगत घर पर नहीं है.बताया गया कि उसी दौरान लालाजी नामक व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी के पास से ऋण वसूली संबंधित सभी कागजात लिखित महत्वपूर्ण जानकारियां थी ओ सब छीन कर अपने मोबाइल में फोटो निकाल कर चोरी कर लिया.आरोप लगाते हुए बताया गया है कि संभावना है इस आधार पर लालाजी नामक व्यक्ति अन्य ऋणियों से वे अपने आप को बैंक का कर्मचारी बता कर उनके साथ धोखाधड़ी कर पैसा वसूली कर सकता है.बताया कि जिसके कारण बैंक को काफी धन की क्षति हो सकती है. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि कर्मचारियों के जेब से मोबाइल के साथ साथ वसूली किए गए ऋण के पैसे भी छीन लिया गया है.बताया कि लालाजी नामक व्यक्ति घटना स्थल पर 20 से अधिक लोगों की भीड़ जमा कर रखा था.दिए गए आवेदन के अनुसार इस घटना की जानकारी मोबाइल छीनने से पहले ही बैंक को दे दिया गया था.सूचना मिलते ही संस्थान के अन्य क्षेत्रीय पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे.उसके बाद उनके साथ भी गाली गलौज कर उनका भी मोबाइल छीन लिया गया.साथ ही यह भी आरोप लगाया कि सभी बैंक कर्मचारियों को गोली से मारने की धमकी दिया गया.साथ ही बताया गया कि इस तरह वारदात इससे पहले भी लालाजी धरमवीर भगत के साथ संस्थान वालाराही में अवस्थित शाखा में 14 नवंबर 2020 को करीब साढ़े चार बजे में जबरन कार्यालय में प्रवेश कर बैंक कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मी के साथ गाली गलौज कर मारपीट किया था.उसी दौरान सुरक्षा कर्मी के हाथ से हथियार छीनने का प्रयास किया गया था.साथ ही कैश काउंटर से 10000 रुपया भी लेकर भाग गया था.जिसको लेकर खिरहर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाया गया था.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि दिए गए आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर