बरामद कफ सिरफ व हथियार
अररिया(ज्ञान मिश्रा) : एक बार फिर से बैरगाछी थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार की रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 100 एमएल का 193 बोतल कुल 19 लीटर 300 एमएल कोडीनयुक्त कफ सिरफ बरामद किया गया है।आपको बता दें कि बैरगाछी थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि, बैरगाछी थानाक्षेत्र के ही रामपुर मोहनपुर, वार्ड संख्या-13, में मो साजिद आलम के आवास पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ रखा हुआ है। सूचना मिलते ही बैरगाछी के तेज तर्रार, लोकप्रिय थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एएसआई जीतन साह व अन्य शासत्र बल के साथ टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी।छापेमारी के दौरान उक्त स्थान से 100 एमएल का 193 बोतल कुल 19 लीटर 300 एमएल कोडीनयुक्त कफ सिरफ के साथ एक देशी लोडेड कट्टा व गोली बरामद किया गया। हालांकि पुलिस गाड़ी आता देखकर छापेमारी से पहले ही मौके से भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी अभियान चलाकर जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।