अररिया/ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट..
जिले अंतर्गत एसएसबी 56वीं वाहिनी बीओपी कुशमाहा के जवानों ने मंगलवार सुबह करीब 5:30से6:30 बजे तक जांच के क्रम में नेपाल से ला रहे 220 लीटर डीजल सहित दो बाइक एवं दो व्यक्ति को धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या-175/wp-55 के समीप ओसारी चौक पर नाका लगाकर नेपाल से आ रहे आपत्तिजनक सामानों की जांच किया जा रहा था।
जांच के क्रम में ही नेपाल के तरफ से अलग-अलग बाइक से दो व्यक्ति गैलन बांधे आ रहा था, जिसे जवानों ने रोक कर कब्जे में लेकर जांच किया तो दोनों बाइक पर डीजल लदा हुआ था, जो नेपाल से ला रहा था, जिसे जप्त कर कैंप लगाया गया।
एक बाइक पर 110 लीटर दोनों बाइक पर कुल 220 लीटर डीजल था। जहां उक्त सामग्रियों की कागजी खानापूर्ति के बाद कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया गया है।