Header Ads Widget

पालीगंज मसौढ़ी पावर हिटर ने सुपरकिंग्स को हरा बना चैम्पियन

 


रिपोर्ट- नितीश कुमार

जिला- पटना

पटना पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के मसौढ़ी गाँव मे पिछले 1 महिने से चल रहे मसौढ़ी कला प्रिमियर लीग का फाइनल मुकाबला आज समदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया । जिसमें टाॅस जितकर पावर हिटर के कप्तान अनिश कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पावर हिटर ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 68 रन बनाया उसके जवाब ने सुपरकिंग्स ने 13.4 ओवर में 46 रन पे ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच राहुल कुमार और प्लेयर ऑफ द टुर्नामेंट अनिकेत कुमार को दिया गया। मसौढ़ी पावर हिटर के कप्तान अनिश कुमार ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह का टूर्नामेंट मसौढ़ी कला गाँव में पहली बार किया गया, इससे गाँव के खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा देखाने के साथ ही आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहता है।