नवगछिया - नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और जनसंघकालीन भाजपा नेता खरीक के कठैला निवासी सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल का निधन कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार को हो गया है. सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनके निधन पर नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. दिवंगत अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल 15 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और एकाएक उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया. आनन फानन में उन्हे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका लगातार इलाज चल रहा था. शुक्रवार को उन्होंने 4:30 बजे अंतिम सांस ली. अधिवक्ता सत्येंद्रनारायण चौधरी कौशल का निधन नवगछिया के लिए अपूर्णीय क्षति है सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले, नवगछिया की आवाज उठाने वाले, नवगछिया को पूर्ण प्रशासनिक जिला के दर्जे की मांग को लगातार बुलंद करने वाले व्यक्ति को खो दिया है. उनके निधन की खबर जैसे ही नवगछिया पहुचीं तो शोक की लहर दौड़ गई. मालूम हो कि वे नवगछिया बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी थे तो दूसरी तरफ इन दिनों भाजपा में उनकी भूमिका पितामह की थी. संघ से उनका काफी गहरे जुड़े थे.
आमलोगों और बुद्धिजीवियों ने व्यक्त की संवेदना
बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा कि भाजपा ने एक अभिभावक को खो दिया है. उनका असामयिक चले जाना पार्टी और समाज के लिये गहरी क्षति है. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा कि यह खबर काफी पीड़ादायक है. श्री कौशल युवा राजनीतिज्ञों के प्रेरणा स्रोत थे. जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि कौशल बाबु के निधन से वे व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. गोपालपुर विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, राजद के विश्वास झा, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिला पार्षद गौरव राय, बार एशिसीएशन के सचिव सुरेंद्र नारायण मिश्रा, अधिवक्ता भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह, नितेन्द्र कुमार उर्फ गुलाब, संजीव कुमार उर्फ झाबो, राजद की ओर से विधानसभा प्रत्याशी शैलेश कुमार, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, हिमांशु शेखर झा उर्फ मंत्री जी, ब्रजेश झा, बरूण झा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.