नवगछिया प्रतिनिधि - रंगरा का कटाव प्रभावित गांव जहांगीरपुर वैसी में ग्रामीणों द्वारा गलत जगह पर परक्यूपाइन लगाने का ग्रामीणों ने रविवार को विरोध किया है. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को सकारात्मक आश्वासन दिया है और ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थल से जमीन की नापी भी करायी है. पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे एक रिपोर्ट तैयार कर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता और मुख्य अभियंता से अवगत कराएंगे. फिर पदाधिकारियों का जो भी आदेश आएगा उसे पूरा किया जाएगा. रविवार को जल संसाधन विभाग के एसडीओ महेंद्र साहू और कनीय अभियंता शशि कुमार कटाव प्रभावित स्थल पर मौजूद थे. ग्रामीण समाजसेवी अवधेश यादव ने बताया कि पदाधिकारी द्वारा जिस स्थल को परक्यूपाइन लगाने के लिए चिन्हित किया गया है वहां कटाव ही नहीं है. जब तक कटाव स्थल से पश्चिम जौनिया से आने वाले सड़क के सामने परक्यूपाइन लगाने का कार्य नहीं किया जाएगा. तबतक कटाव नहीं रुकेगा. वर्तमान में जो कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है उसका कार्य से जहांगीरपुर बैसी के ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं होगा. मालूम हो कि जहांगीरपुर वैसी में पिछले एक वर्ष से भीषण कटाव जारी है अब तक सैकड़ों एकड़ उपजाऊ में जमीन कोसी में समा चुकी है. समाजसेवी अवधेश यादव, उत्तमलाल शर्मा, योगेंद्र सिंह, सरपंच पति सुबोध सिंह, मो सजीम, भूतपूर्व मुखिया पति विंदेश्वरी यादव, दामोदर यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों ने गांव की वर्तमान स्थिति से मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी सहित स्थानीय पदाधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया है. उम्मीद है उन लोगों की त्रासदी को देखते हुए इसके निदान की दिशा में पहल की जाएगी. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार ने बताया कि विभाग से जिस तरह का आदेश आया है और कार्य के प्राक्कलन के हिसाब से परक्यूपाइन लगाने का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों की मांग से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर