प्रतिनिधि नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना चौक पर एसटीएफ पटना की सूचना पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार निर्देश पर गठित टीम ने वीरबन्ना गांव से अवैध हथियारों के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. टीम का नेतृत्व नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार कर रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में बरदह निवासी मो फुलबाबु एवं मो कैयूम है. दोनों के पास से पुलिस ने पांच कंट्री मेड पिस्टल, दस मैग्जीन एवं दस कारतूस के साथ दो मोबाईल भी बरामद किया गया है. नवगछिया में आयोजित एक ओर्स वार्ता में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मुंगेर के हथियार तस्कर द्वारा सभी अवैध हथियारों को वीरबन्ना में डिलीवरी करना था. लेकिन ऐन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों अपराधियों को रंगे हाथ धर दबोचा लिया जबकि डिलीवरी लेने आये स्थानीय अपराधी मौके से भाग गए. एसपी ने कहा कि डिलीवरी लेने आये दोनों अपराधियों को चिन्हित कर चुकी है. जल्द ही सबों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने इलाके के हथियार तस्करी के बारे में कई राज उगले हैं. जल्द ही तस्करी में शामिल इलाके के अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर