Header Ads Widget

बासोपट्टी प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर कई खुली दुकानें को करवाया गया सील


मधुबनी - बासोपट्टी में शनिवार को जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा बासोपट्टी बाजार के कई दुकानें को सील करवाया गया.एसडीओ बेबी कुमारी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि संपूर्ण लॉकडाउन का अनुपालन करवाने को लेकर बाजार के कई जगहों का जायजा लिया गया है.जिसके दौरान बाजार की कई दुकानें खुली हुई थी.जिसको सील कर दिया गया है.कहा कि लापरवाही बरतने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.सरकारी गाइडलाइन का पालन करनी चाहिए.इधर प्रशासन के द्वारा पूरे बासोपट्टी बाजार में पैदल मार्च निकालकर खुली दुकानों को बंद करवाया.विवाह समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति ही भाग ले सकेंगे.मौके पर बीडीओ मंजू कुमारी कणकण,सीओ हर्ष हरि,थाना प्रभारी इंदल यादव सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.एसडीओ ने कहा कि बेवजह घर से बाहर न निकलें.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकलें लेकिन मास्क का प्रयोग अवश्य करें.प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से दुकानदार एवं आम नागरिकों को अपील किया गया कि सरकार के गाइड लाइन का अनुपालन अवश्य करें अन्यथा प्रशासन कारवाई करने पर बाध्य होगी.एसडीओ,बीडीओ,सीओ एवं थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से पैदल मार्च भी निकाल कर बाजार सहित चौक चौराहा पर भ्रमण किया.सब्जी मंडी में प्रशासन ने कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर सब्जी की खरीदारी करें.शनिवार को बाजार के कई कपड़े की दुकान,बर्तन सहित अन्य दुकानें को प्रशासन के द्वारा दुकान के मालिक के समक्ष विधिवत रूप से दुकान को सील किया गया.बाजार में खुली कई दुकानें के शटर पर प्रशासन ने नोटिस भी चिपकाया.अगले आदेश तक खुली दुकानें को नियम का उलंघन के आरोप में सीलबंद किया.मौके पर कई एसएसबी जवान सहित पुलिस बल मौजूद थे.