अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर
डेस्क :- नवगछिया पुलिस अपराध पर रोक लगाने के साथ-साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने का सिलसिला भी जारी है। दरअसल 27 मई को रात्रि 11:00 बजे एसपी को गुप्त सूचना मिली की बाबा विशु राउत पुल के समीप एसएच 58 पर कुछ अपराधी आने जाने वाले गाड़ियों से हथियार के बल पर लूटपाट करने की योजना के साथ एक जगह इकट्ठा हुए हैं। तभी एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। गठित टीम जब विशुराउत पुल के समीप पहुंची तो वहां मौजूद अपराधी भागने लगे , 6 में से दो अपराधी भागने में सफल रहे तथा चार अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास ने पुलिस ने एक देशी कट्टा,दो गोली, चार मोबाइल,लूट कांड में प्रयुक्त काला रंग की एक टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियो में परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी मो.इबरान के पुत्र मो. जुबेर, मो.सौकत के पुत्र मो. ताजीम, नवगछिया थाना अंतर्गत श्रीपुर निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र गौतम कुमार,नवगछिया थाना अंतर्गत मिल टोला निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र श्याम सिंह उर्फ कारे लाल. वही गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ करने पर विगत 27 मई को राज भारत पेट्रोल पंप के समीप से एक पिकअप चालक से 2 मोबाइल एवं ₹ 8,000[आठ हजार रुपये] लूटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की एवं इस घटना में लुटे गए दोनो मोबाइल गिरफ्तार अभियुक्तो के निशानदेही पर बरामद किया गया। आपको हम बता दे कि इस छापेमारी में दो अपराधी पंकज कुमार एवं मिथुन कुमार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार किए गए मो. जुबेर का ढोलबज्जा एवं नवगछिया थाना,मो.ताजीम परबत्ता एवं नवगछिया थाना, श्याम सिंह उर्फ कारे लाल का खरीक थाना में पुराना अपराधिक इतिहास दर्ज है। छापेमारी टीम में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, आदर्श थाना नवगछिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सुरेश सिंह,प्रभाष कुमार, ब्रजकिशोर,सुरेंद्र राम, मो. ईशुफ़,विवेकानंद साह एवं अशोक कुमार शामिल थे। वही छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने उचित प्रोउत्साहन राशि देकर सम्मामित किया।
क्या कहते है नवगछिया एसपी एस.के सरोज
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त मामले की जानकरी दी एवं कहा कि- अपराधी मोटरसाइकिल चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर अपराधिक घटना को अंजाम देते थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार की सराहना करते हुए कहा कि-नवगछिया SDPO के नेतृत्व में सिर्फ दो दिनों में मामले का उद्भेदन कर मोबाइल एवं रुपये बरामद की गई है और चार अपराधियो को गिरफ्तार कर बड़ी आपराधिक घटनाओं को रोकने में सफल रही है। वही पुलिस की गिरफ्त से बाहर पंकज कुमार और मिथुन कुमार को सरगना को बताते हुए कहा कि-यह नए लड़के को तैयार करते है एवं अपराधिक घटनाओ को अंजाम देते है,इन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।