Header Ads Widget

प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का उद्घाटन


नवगछिया - नवगछिया अनुमंडल अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र (जेनरिक दवाओं की दुकान) का उद्घाटन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने फीता काट कर किया. मौके पर डा वरुण ने कहा कि अब नवगछिया अनुमंडल अस्पताल आने वाले रोगियों को भी सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध हो जाएंगी. डॉ बरुण ने कहा कि इस दुकान में सभी प्रकार की दवाइयां कम कीमत पर उपलब्ध होंगी. केंद्र के संचालक अमित कुमार ने बताया कि केंद्र में 600 से ज्यादा दवाएं एवं 154 प्रकार के सर्जिकल उपकरणों उपकरण 50% से भी कम कीमत में उपलब्ध रहेंगे. क्रैडल लाइफ साइंसेज के द्वारा पारा मेडिकल के क्षेत्र के बाद नवगछिया में जन औषधि केंद्र के माध्यम से जनहित में उठाया गया है. इस अवसर पर डा बरुण कुमार, डॉक्टर ज्योत्सना, डॉक्टर देवव्रत, डॉक्टर विनय कुमार, डॉक्टर बी दास, अस्पताल प्रबंधक राजू प्रधान, अमित कुमार, अजीत प्रकाश, अजय सिंह, विभास चंद्र सिंह समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.