Header Ads Widget

बासोपट्टी थाना पुलिस ने बिना मास्क के लोगों को चालान काट कर किया जागरूक



मधुबनी - बासोपट्टी थाना पुलिस प्रशासन के द्वारा कई अलग अलग जगहों पर बैरीकेट कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.बताते चलें कि एसआई शिव शंकर राय के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.जिसके दौरान बिना वजह घर से बाहर घूमने वाले व्यक्तियों से अपील किया गया कि वे इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार के द्वारा दिए गए सही दिशा निर्देश का पालन करें.वहीं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रत्येक गाड़ी की कागजात की जांच किया गया. एसआई शिव शंकर राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यकता होने पर घर से बाहर निकलें लेकिन मास्क का प्रयोग जरूर करें.कहा कि दो गज की दूरी के साथ साथ मास्क है जरूरी.मालूम हो कि बिना मास्क के लोगों को चालान काट कर जागरूक भी किया गया.