अररिया(ज्ञान मिश्रा)
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर वार्ड संख्या 18 हीरा चौक से मीरा टाकीज जाने वाली सड़क किनारे में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की संध्या एक टेंपो पर सवार कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा युवक का शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया। शव फैके जाने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही नगर थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। स्थानीय लोगो के अनुसार शव देखने यह प्रतित हो रहा है की युवक की मौत किसी अन्य जगह सड़क दुर्घटना में होगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जा रहा होगा जहां युवक की मौत हो गयी होगी जिसके डर से सभी लोग मृतक युवक का शव को पाॅश इलाके में फैककर फरार हो गया है। शव की पहचान थाना क्षेत्र के लहटोरा निवासी कलानंद शर्मा के रूप में की गई है।फिलहाल यह स्पष्ट नही हो पाया था की युवक की मौत कैसे हुई है। मामला जो भी हो पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।