Header Ads Widget

तालाब में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक की हुई मौत..गांव में पसरा मातम



मधुबनी- हरलाखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिटकी गांव में करीब 10 वर्षीय बालक का पानी में डूबने से मौत हो गई.यह घटना रविवार के दोपहर करीब 12 से साढ़े 12 के बीच का बताया गया है.मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक अपने फूवा के यहां झिटकी गांव में श्राद्ध कर्म में आया हुआ था.जहां रविवार को संतो का भंडारा का आयोजन भी रखा गया था.उसी दौरान मृतक बालक अन्य बच्चों के साथ गेंद खेलने के लिए घर कुछ दूर हटके आम के बगीचे में गया हुआ था.

बताया जा रहा है कि मृतक बालक बच्चों के साथ खेलते खेलते आम के बगीचे के समीप जेसीबी द्वारा मिट्टी की कटाई की गई थी.जिसके कारण वहां तालाब जैसा बन गया है उसी में जा गिरे जिससे उनकी मौत हो गई है.वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है.मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मानसिंगपट्टी गांव निवासी विजय मंडल के करीब 10 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में किया गया है.इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.