Header Ads Widget

नवगछिया पीएचसी में शुरू हुआ 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का कोरोनावायरस से बचाव का टीकाकरण, एसपी ने किया उद्घाटन



नवगछिया - अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया परिसर स्थित पीएचसी नवगछिया में रविवार को 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का कोरोनावायरस से बचाव को लेकर टीकाकरण प्रारंभ हो गया. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इस कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. जहां मौके पर नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार एवं सभी स्वास्थ्य कर्मी तथा तेतरी पंचायत के मुखिया रविंद्र दास सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. मौके पर नवगछिया एसपी के पुत्र, पुत्री एवं अन्य रिश्तेदार ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव का पहला टीका लिया. इस दौरान एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सभी लोगों से सुरक्षित जीवन जीने की अपील की तथा डबल मास्क लगाने की भी अपील की. वही पीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार ने बताया कि आज यहां सिर्फ 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.