नवगछिया - नवगछिया पुलिस ने गुरुवार को पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ वाहन और मास्क जांच अभियान चलाया है. जानकारी देते हुए नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मांस नहीं पहने 40 लोगों से ₹2000 और ट्रैफिक कानून का उल्लंघन कर रहे 14 वाहन चालकों से ₹13500 जुर्माने की राशि वसूल की गई है.
लॉक डाउन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों के लिये तय किया पदाधिकारियों की जवाबदेही
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने नवगछिया में लॉकडाउन और निषेधाज्ञा का सख्ती से पालन कराने के लिए विभिन्न प्रखंडों में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है और उनकी जवाबदेही को भी निर्धारित किया है. परबत्ता एवं नवगछिया ग्रामीण क्षेत्र में नवगछिया के अंचलाधिकारी, ढोलबज्जा एवं कदवा ओपी क्षेत्र में नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र में गोपालपुर के अंचलाधिकारी, रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के उत्तरी क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी रंगरा और दक्षिणी क्षेत्र में अंचलाधिकारी रंगरा, इस्माइलपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी इस्माइलपुर, खरीक में प्रखंड विकास पदाधिकारी खरीक, नदी थाने में अंचल अधिकारी खरीक, बिहपुर थाना क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी, झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र में अंचल अधिकारी बिहपुर, भवानीपुर ओपी के उत्तरी क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर और दक्षिणी क्षेत्र में अंचल अधिकारी नारायणपुर की जवाबदेही को निर्धारित किया गया है. जारी किए गए निर्देश में इंजीनियर अखिलेश कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में अतिरिक्त प्रतिबंध लागू किए गए होंगे जो पंद्रह मई 2021 तक प्रभावी रहेगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में कोरोनावायरस विस्तार बहुत तेज गति से हुआ है. उसको लेकर जिलाधिकारी भागलपुर के आदेश का आलोक में लॉक डाउन और निषेधाज्ञा के आदेश का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये विभिन्न पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. संबंधित क्षेत्र में लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जाए इसकी जवाबदेही संबंधित पदाधिकारी की होगी.