Header Ads Widget

सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज


पूर्व जिला‌ पार्षद अरुण कुमार उर्फ ‌दारा‌ यादव
ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता, रोहतास

जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत बाराडीह गांव में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने को लेकर स्थानीय थाने में सीओ श्याम सुंदर राय के बयान पर एफआईआर दर्ज‌ की गयी है। जिसमें पूर्व जिला पार्षद सह वर्तमान जिला परिषद के पति अरुण कुमार सिंह उर्फ दारा, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, काराकाट विधायक अरुण सिंह, डेहरी प्रखंड प्रमुख पुनम यादव, जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बुचुल सिंह यादव, राधा मोहन सिंह, मनोज यादव, नकिब खां, राजकिशोर सिंह, हीरालाल यादव, विश्वनाथ सिंह, ब्रजेश कुमार उर्फ मंटू सिंह, योगेंद्र चौधरी, जयराम सिंह अकेला और रामनाथ यादव को नामजद व पांच सौ से एक हजार अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। इन पर बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन करने और आपदा अधिनियम व कोरोना के सरकारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन का आरोप है। इधर पूर्व जिला पार्षद दारा यादव ने कहा है कि प्रशासन द्वारा पक्षपातपुर्ण व भेदभाव पूर्ण रवैया अपना जा रहा है। इस आयोजन में हमने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग समेत कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया था। इसलिए हमारे खिलाफ किसी मुकदमे का औचित्य ही नहीं है। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल से कुछ किलोमीटर दूरी पर धोबडीहां में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कोरोना व आपदा नियमों की जमकर धज्जियां उड़ीं। लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी आंखें मूंदकर सोते रहे।