शोषित समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी की फाइल फोटो
ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता, रोहतास
शोषित समाज दल के वयोवृद्ध नेता लक्ष्मण चौधरी का सोमवार को निधन हो गया। जिले के नासरीगंज प्रखंड के परसियां गांव निवासी 90 वर्षीय श्री चौधरी बिहार लेनिन के नाम से भी जाने जाते थे। दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर रह कर देश की सेवा कर रहे दिवंगत नेता ने उक्त गांव में अपने पैतृक आवास पर ही अंतिम सांसें लीं। वे कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उनके शुभचिंतकों व ग्रामीणों ने बताया कि वे जीवन भर सामाज में व्याप्त बुराइयों, कुरितियों और जातिवाद का विरोध करते रहे। साथ ही समाज में समरुपता, समानता, भाईचारे व सौहार्द कि लिये हमेशा प्रयत्नशील रहे। उनके निधन पर काराकाट विधायक अरुण सिंह, जदयू नेत्री शाहीन अख्तर, समाजसेवी अनुप पटेल, अनुभव कुमार, भाजपा नेता अमित कुशवाहा, रौशन कुमार सिंह, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी भाई रिजवान फिरदौस, पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, जदयू नेता अजहरुल हक उर्फ चुन्ने खां, डॉ॰ अमरेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष विमलेश कुमार उर्फ टुन्ना सिंह, मुखिया प्रत्याशी सबिता देवी, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, नगर की पार्षद किरण देवी और समाजसेवी चंद्रकांत कुमार मुन्ना इत्यादि ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।