Header Ads Widget

नवगछिया बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई गोपनीयता की शपथ



नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता भवन में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचित पदाधिकारी सह वरीय अधिवक्ता रामजी मिश्रा ने नवगछिया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयनारायण यादव, महासचिव सुरेंद्र नारायण मिश्रा सहित सभी नव निर्वाचित संघ के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया एवं संघ को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. मौके पर निर्वाचित पदाधिकारी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी समर्पित किया. मौके पर व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्तागण मौजूद थे.