Header Ads Widget

नवगछिया शहर में एक सप्ताह में पाए गए दो सौ मरीज, पूरा बाजार कंटेमेंट जॉन घोषित




नवगछिया : नवगछिया शहरी क्षेत्र में विगत एक सप्ताह में दो सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। शहरी क्षेत्र में दो सौ से अधिक कोविड 19 ले मरीज पाए जाने के बाद स्थिति भयावह हो गई है। काफी अधिक संख्या में शहर में कोविड 19 के मरीज पाए जाने के बाद शहर में संक्रमण को रोकने के लिए नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से शहर का पूरा क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद कार्यालय से महाराज जी चौक होते हुए वैशाली चौक तक व महाराज जी चौक से बाल भारती इंग्लिश मीडियम विद्यालय तक एवं संपूर्ण हरिया पट्टी बाजार क्षेत्र को सील किया गया। इस अवधि में कंटेमेंट जॉन के अंतर्गत किसी भी प्रकार के दुकाने नहीं खुलेंगे। उन्होंने संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों चिह्नित कर उसका नमूना संग्रहित करनें का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है।उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन को सील करने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन को दिया गया। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में भ्रमण सील रहकर बाजार क्षेत्र में सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य कोई दुकाने नहीं खुले यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।