Header Ads Widget

दीप जला कर मनाया गया हिंदी नव वर्ष



रंगरा - रंगरा के भवानीपुर काली मंदिर में मंगलवार को युवाओं ने दीप जला कर नववर्ष मनाया है. इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि वास्तव में आज का दिन नव वर्ष मनाने के लिये सही दिन है. इस अवसर पर युवाओं के एक दल ने मां काली मंदिर में वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना भी की है. मौके पर पंडित प्रभात झा, भूपेंद्र, राजीव, नीतीश, आशीष, अभिषेक, सोनू दीपक, उज्जवल कुमार, मधुशेखर, करण, प्रिंस, अजित, प्रीतम, रणविजय, पुरुषोत्तम, रवि कुमार, अवनीश, सतीस समेत कई युवक मौजूद थे.