मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों में वर्ग संचालन पर तत्काल इस महीने रोक लगा दी है। बावजूद इसके नियम को ताक पर रखकर खाजेडीह चौक समेत प्रायः प्रखंड के सभी कोचिंग संस्थानों में वर्ग संचालन कराया जा रहा है। ऐसी मिली रिपोर्ट पर बीडीओ अखिलेश्वर कुमार व सीओ निशीथ नंदन ने खाजेडीह के मार्गदर्शन कोचिंग व गुरुकुल कोचिंग संस्थान का औचक निरीक्षण किया। वर्ग संचालन होते देख बीडीओ व सीओ ने संचालकों को फटकार लगाई। इन संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया। संबंधित संचालक मनोज कुमार मंडल, अशोक कुमार राय व धर्मनाथ राय से तत्काल आवेदन लेकर हिदायत देते हुए इन्हें छोड़ दिया गया। पदाधिकारी द्वै ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए हरहाल में सरकारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.