रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
बिहार के मुंगेर जिले में बड़ा नौका हादसा हुआ है. भेलवा दियारा से वापस लौट रही बरनैया नाव 50 से अधिक लोगों के साथ गंगा में समा गई.हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार, नाव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेलवा दियारा से बरदह घाट आ रही थी. दो बड़े नावों को जोड़कर बरनैया नाव, दो ट्रैक्टर, भारी मात्रा में अनाज, 6 घोड़े और घोड़ी के साथ गंगा में समा गई. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया.
इस संबंध में सदर अंचलाधिकारी शशिकांत सुमन ने बताया कि भेलवा दियारा और तारापुर दियारा में किसान फसल की कटनी कर मजदूरों के साथ बरनैया नाव से लौट रहे थे. तभी बरदह घाट से पहले नाव में पानी भरने लगा. लोगों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया. लगभग एक दर्जन नाव उन्हें बचाने के लिए पहुंची. राहत और बचाव कार्य में लगे लगभग एक दर्जन नाव पर कई किसान और मजदूर सवार हो भी गए. तब तक नाव पूरी तरह गंगा में समा गई. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि लगभग अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
जानकारी हो की सैकड़ों एकड़ में फैले दियारे में प्रतिदिन खेती करने के लिए सैकड़ों किसान दियारा जाते हैं. लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव सीता कुंड, सीतलपुर, नंदलालपुर, काशी गांव, तेरासी गांव के मजदूर गए थे. हादसे के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए. इसलिए पता नहीं चल पा रहा है कि कौन कहां के थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.