Header Ads Widget

दो सगे भाइयों की बिजली करंट से मौत



रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला - पटना

पटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र के टाल स्थित हैबतपुर में बिजली करंट से दो भाइयों की मौत हो गई।बताया जाता है कि गांव के विनोद सिंह के पुत्र नीरज कुमार(15 वर्ष) एवं शुभम कुमार(13 वर्ष) खेत में हो रही गेहूं की कटनी देखने जा रहा था तभी दुर्घटना का शिकार हो गया।घटना स्थल पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई।ग्रामीणों के अनुसार टाल में नीलगायों से बचाव के लिए मकई की खेत को कंटीले तारों से घेरकर उसमें बिजली प्रवाहित की हुई थी।इस बात की भनक बच्चों को नही थी।घटना की खबर मिलते ही घर में कोहरण मच गया है।घटना की सूचना पर खुसरूपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को पोस्टमार्टम में भेजने की कार्रवाई में जुटी है।