मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बासोपट्टी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ एक मोटरसाइकल को जब्त किया है.बासोपट्टी थाना प्रभारी इंदल यादव के प्रतिवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.जिसमें बताया गया है कि विगत 29 अप्रैल गुरुवार को कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के पालन करने हेतु सभी दुकानें बंद करवाते हुए मनमोहन पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति मोटरसाइकल पर बैठा हुआ था.और देखा कि उक्त गाड़ी के नंबर प्लेट पर एक अंक घिस कर मिटा दिया गया है.उसके बाद जैसे ही मोटरसाइकल पर बैठे व्यक्ति के पास पहुंचे तो उस व्यक्ति ने मोटरसाइकल छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा.हालाकि पुल होने के कारण वह व्यक्ति भागने में असफल रहे.ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया.उसके उस व्यक्ति से गाड़ी का कागजात की मांग की गई.लेकिन उसके पास कोई कागजात नहीं था.बताया गया है कि ऐसे में गाड़ी चोरी की होने का प्रतीत हो रहा है.बाइक सवार व्यक्ति की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विराटपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार यादव उर्फ गुलशन कुमार के रूप में किया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि उक्त मोटरसाइकल संदिग्ध चोरी का होने का प्रतीत होता है.कहा कि संदेहालत मोटरसाइकल का विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त कर लिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.