मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझौरा चेक पोस्ट से ग्रामीणों के द्वारा एक बाइक चोर को पकड़ कर बासोपट्टी थाना पुलिस के हवाले किया गया.स्थानीय थाना क्षेत्र के छतौनी गांव निवासी महेश राम ने आवेदन देकर बाइक चोर के विरूद्ध बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है.जिसमें बताया गया है कि विगत 28 अप्रैल बुधवार को महेश राम ने अपना बाइक अपने ही रिश्तेदार को दिया था.बताया गया कि रिश्तेदार रामशरण राम बाइक लेकर जानकी नगर गए थे.वहीं 29 अप्रैल गुरुवार के रात में बाइक रिश्तेदार के दरवाजे पर खड़ी कर सो गए.30 अप्रैल के सुबह जब उठे तो देखा गया कि बाइक दरवाजे पर से गायब थी.उसके बाद यहां वहां गाड़ी को ढूंढना शुरू कर दिया.उसी क्रम में जानकारी मिली कि एक व्यक्ति पैसन प्रो गाड़ी गुरकाकर मझौरा के तरफ लेकर जा रहा है.तुरंत बाद रिश्तेदारों के साथ मझौरा नया टोल के निकट पहुंचे तो देखा की एक व्यक्ति पैसन प्रो गाड़ी गुरकाते हुए जा रहा था.जब उस व्यक्ति पूछा कि गाड़ी क्यों गुरका रहे हो तो उसने जवाब दिया कि पेट्रोल खत्म हो गया है.महेश राम ने कहा कि यह गाड़ी तो मेरी है.इतना सुनते उस व्यक्ति ने गाड़ी पटक कर भागने का प्रयास किया.इतने में ग्रामीणों ने बाइक चोर को धर दबोचा.धराए गए चोर को पकड़ कर नजदीक के ही चेक पोस्ट के पास ले गया.उसके बाद इसकी सूचना बासोपट्टी थाना पुलिस को दी गई.पकड़ाए गए व्यक्ति की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुलिपट्टी निवासी साजन कुमार मलिक के रूप में किया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पकड़ाए गए बाइक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.