मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बासोपट्टी स्थानीय प्रशासन के द्वारा पूरे बासोपट्टी बाजार में पैदल मार्च निकालकर खुली दुकानों को बंद करवाया गया.सभी दुकानदारों से अपील किया गया कि जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार सुबह 6 बजे से लेकर साम 4 तक ही दुकान खुली रहेगी.इस दौरान इमरजेंसी सेवा जैसे दवा की दुकानें खुली रहेगी.बाकी अन्य दुकानें को निर्धारित समय तक ही खोलने की अपील किया गया है.साथ साथ यह कहा गया कि विवाह समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति बाराती में जा सकेंगे.साथ ही यह भी दिशा निर्देश दिया गया कि शादी कार्यक्रम रात्रि 10 बजे तक में समाप्त कर लेना है.वहीं अंतिम संस्कार में केवल 20 व्यक्ति ही शामिल होने की अनुमति दिया गया है.बीडीओ मंजू कुमारी कणकण द्वारा इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को देखते हुए कहा कि बेवजह घर से बाहर न निकलें.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकलें लेकिन मास्क का प्रयोग जरूर करें.स्थानीय प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से दुकानदार एवं आम नागरिकों को अपील किया गया कि सरकार के गाइड लाइन का अनुपालन अवश्य करें अन्यथा प्रशासन कारवाई करने पर बाध्य होगी.बीडीओ,सीओ एवं थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से पैदल मार्च निकाल कर बाजार सहित चौक चौराहा पर भ्रमण किया.सब्जी मंडी में प्रशासन ने कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर सब्जी खरीदारी करें.मौके पर बासोपट्टी थाना प्रभारी इंदल यादव, सीओ हर्ष हरी,बीडीओ मंजू कुमारी कणकण,नंदकुमार सिंह,सुरेश प्रसाद सिंह,श्याम कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल शामिल हुए.