Header Ads Widget

पुलिस ने 45 लीटर शराब के साथ 2 बाइक को किया जब्त



मधुबनी -बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

 बासोपट्टी थाना पुलिस के द्वारा 45 लीटर देसी एवं नेपाली शराब के साथ साथ 2 मोटरसाइकल को जब्त किया गया है.बताते चलें कि एसआई मुख्तार अहमद के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वीरपुर लोहरपट्टी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.उसी दौरान मेहतरपट्टी की ओर से तेज रफ्तार में दो मोटरसाइकल अा रही थी.जैसे ही पुलिस प्रशासन की जीप को देखा कि दोनों मोटरसाइकल पर सवार व्यक्ति गाड़ी पटक कर भागने लगे.हालाकि उसको पकड़ने के लिए पुलिस बल के जवानों बहुत प्रयास किया लेकिन मोटरसाइकल चालक दोनों ही भागने में सफल रहे.इतने में ग्रामीण जूट गए.उसके दोनों मोटरसाइकल को उठाया गया.बताया कि जब दोनों गाड़ी पर लदे जूट के बोरों को खोलकर देखा गया तो दोनों में देशी एवं नेपाली शराब पाया गया.जिसकी कुल मात्रा 45 लीटर है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि शराब के साथ साथ साथ 2 बाइक को जब्त कर लिया गया है.साथ ही पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रही है.