Header Ads Widget

आशाटोल गॉव से 597 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार


प्रतिनिधि नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल गॉव से बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व में चंदेशरी शर्मा के घर से तीन शराब तस्कर के साथ 597 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामदगी के साथ शराब तस्कर आशाटोल निवासी चंन्देशरी शर्मा,सिकंदर शर्मा के साथ खगड़ियॉ जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बीरबास निवासी शराब तस्कर सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है.आश्य की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया की दो ब्रॉन्ड की 375 एमएल की 189 बोतल एवं 180 एमएल की दो ब्रॉन्ड क्रमशः 288 एवं 120 बोतल कैप्टन ब्लू एवं रॉयल स्टाइल कंपनी ब्रॉन्ड शराब बरामद हुई है मौके पर छापेमारी दल में सअनि सुरेश कुमार पंडित,सअनि हसीन अहमद खान डीएपी एवं होमगार्ड जवान के साथ चौकीदार शामिल थे.