प्रतिनिधि बिहपुर - बिहार फूले अंबेडकर युवा मंच के बैनर तले बुधवार को भारतीय संविधान के वास्तुकार भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती प्रखंड के विक्रमपुर के वार्ड नंबर 9 दास टोला में धूमधाम से मनाया गया . जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता नसीब रविदास व संचालन दीपक दीवान ने किया .जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया रवींद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि रघुनाथ दास, राजेंद्र पासवान, जयप्रकाश पासवान, अखिलेश रमण भी मौजूद थे .वही अतिथियों द्बारा संयुक्त रूप दीप जलाकर उद्घाटन किया एवं उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजली दिया .वही जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भारत के सभी शोषितों -वंचितों की अवाज थे .उन्होंने समाज में फैले छुआछूत के खिलाफ व्यापक आन्दोलन चलाया था .अछूतों को मंदिर ने प्रवेश करने के अधिकार दिलाने के भी लम्बे समय तक संघर्ष कर उनको समाज में उचित स्थान दिलाया . केंद्र व राज्य की वर्तमान सरकार दलित व शोषित -वंचितों के खिलाफ सज़िश रचने में व्यस्त है .भीमराव अंबेडकर आज की राजनीति के ऐसे नायक है. जिसे हर पार्टी अपना बना कर अपना राजनीति चमकाने में जुटे हुए है. वही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारने की अपील लोगों से किया. जयंती कार्यक्रम में जयकिशोर शर्मा सुनील दास, संजय दास, सुभाष दास, समरजीत राज, शशि दास, अनुपम व दयानंद दास समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर