Header Ads Widget

गुरमीत चौधरी ने पटना एवं लखनऊ में 1000 बेड़ो वाला अस्पताल खोलने का किया फैसला।



न्यूज़ डेस्क। टीवी सीरियल एवं बॉलीवुड अभिनेता गुरमीत चौधरी ने देश में कोरोना संकट को देखते हुए पहले पटना एवं लखनऊ में 1000 बेड़ो वाला अस्पताल खोलने की घोषणा की है, इसके बाद अन्य शहरों में भी वे अस्पताल खोलने वाले हैं।

बिहार के जयरमपुर/भागलपुर गांव में जन्में अभिनेता गुरमीत चौधरी ने इसका ऐलान सोशल मीडिया के माध्यम से किया है, उन्होने लिखा है मैं पटना और लखनऊ में आम आदमी के लिए अल्ट्रा मॉडर्न करीब 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल खोलूंगा। बताते चलें इस मुसीबत की घड़ी में गुरमीत चौधरी कॉविड 19 मरीजों के लिए लगातार हर संभव मदद करने में लगे हुए हैं, उन्होने प्लाजमा ऑक्सीजन की जरूरतों को व्यवस्थित करने में जोर शोर से लगे हुए हैं, इसमें उनका साथ उनकी पत्नी ‌एंव अभिनेत्री देबीना बनर्जी भी दे रहीं हैं दोनो बीते साल कोरोना संकर्मन के शिकार हो गए थे, इसके इलावा हाल में इन्होनें अपना प्लाज्मा भी दान दिया है और अपने प्रशंसकों को भी प्लाज्मा दान करने के लिए अपील कर रहे हैं।

फिलहाल अभी गुरमीत ने एक स्पेशल टीम बनाई हुई है और जिसका नंबर वह अपने सोशल मीडिया पर डाला हुआ है उनका कहना है जब किसी भी covid पेशेंट को दवाओं या covid 19 सम्बन्धित किसी चीज की आवश्यकता हो तो वह इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं, जिससे वह लोग उन तक आसानी से पहुंच सकें।

इस कोरोना की जंग में मदद के लिए बॉलीवुड के कई सितारे भी सामने आए हैं। जिसमें मुख्य  सलमान खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, सुनील शेट्टी, ऋतिक रोशन आदि नाम शामिल हैं। इसमें कई अभिनेताओं ने तो करोड़ों रुपए पीएम केयर्स फंड में जमा भी करवा दिया है।