शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय मे वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजन किया गया| जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुभाष कुमार भगत ने बैठक मे वित्तीय साक्षरता मे अधिकृत संस्थान से ऋण लेने,उतना ही उधर ले जितना चूका सके एवं अपने इएमआईं, देय राशि का भुगतान समय पर करने के नियमावली को अपनाते हुए होशियार बनो, समझदार बनो एवं जिम्मेदार बनो का सन्देश दिया|
जिला वित्तीय समावेशनसमन्वयक,माइक्रोसेव,नीति आयोग क अमित तिवारी ने बताया की आकांक्षी जिला अंतर्गत लक्षित वित्तीय समावेशन हस्ताक्षेप कार्यक्रम के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या तक सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना का विस्तार करना है|बी डी ओ संजय कुमार ने प्रखंड स्तरीय सभी विभाग को अपने लाभर्थियों को पीएमएसबीवाई एवं पीएमजेजेबीवाई में बीमित करने का निर्देश दिया|उन्होंने किसान समन्वयक एवं विकास मित्र को अपने लाभार्थियों को सुरक्षा बीमा मे अच्छादित करने का निर्देश दिया |
शिविर में इन लोगों के साथ साथ केनरा एवं ग्रामीण बैंक के एफएलसी,प्रखंड के सभी बैंक प्रतिनिधि, ब्लॉक कर्मचारी एवं जनमानस शामिल हुए|