Header Ads Widget

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित,एसपी कार्तिकेय शर्मा ने किया उद्घाटन



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट

सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी बाजार चौक पर संचालित एक स्वर्ण जेवरात दुकान के चौथी वर्षगांठ पर मंगलवार को निः शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर का विधिवत उद्घाटन शेखपुरा के तेज तर्रार एसपी कार्तिकेय शर्मा ने किया। शिविर में उनका स्वागत अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ से किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने इस तरह के आयोजनों को समाज हित में बताया। शिविर में लखीसराय जिला से पहुंचे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनन्त शंकर , दंत रोग विशेषज्ञ डॉ ब्रजेंदू कुमार और हड्डी एवम नस रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार ने हिस्सा लिया। शिविर में लगभग पांच सौ लोगों का स्वास्थ्य जांच मुफ्त में किया गया। जबकि बड़े पैमाने पर मरीजों को मुफ्त में आवश्यक दवा भी उपलब्ध कराई गई।शिविर में इलाज करवाने हेतु मंगलवार को सुबह से ही लोग जमा थे। सिरारी के आसपास के दर्जनों गांव के लोग शिविर में उपस्थित होकर अपने जांच करवाए।