बिहपुर प्रतिनिधि- बिहपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता किया गया. प्रेस वार्ता मे 24 फरवरी को किसान पद यात्रा निकाला जाऐगा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहीत आनंद शुक्ला ने किया और संचालन ऋपंचायती राज के जिला अध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काँग्रेस जिला अध्यक्ष फरवेज जमाल थे।
मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी शबरार आलम राहुल सिंह राजनितिक प्रसाद आदी मौजूद थे मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि 24 तारीख को दाता मांगन साह रहम तुल्ला अलेह के मजार से पर यात्रा शुरू की जाईगी तो बिहपुर खानकाह होते हूए भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर के रास्ते नारायणपुर जाईगी. कायर्क्रम के मुख्य अतिथि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भगत चरण दास डा. मदनमोहन झा को को कादरी प्रेम चन्द्र मिश्रा कार्य क्रम में भाग लेगे.
कार्य क्रम का मुख्य उद्देश्य किसान आन्दोलन बील संबंधित रहेगी किसानों भाईयों की सहादत की प्रेरणा को लेकर उन्ही के समर्थन पर पद यात्रा निकाला जाऐगा.