Header Ads Widget

भाजपा नगर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन



नवगछिया : भारतीय जनता पार्टी नवगछिया नगर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शनिवार को नवगछिया गोपाल गौशाला में नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन सर्व प्रथम शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, राजेश यादव, जिला मंत्री मुकेश राणा, श्रीकिशोर झा, नरेश प्रसाद साह, कौशल जयसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन चार सत्रों में राजेश यादव , श्रीकिशोर झा, सुबोध सिंह कुशवाहा, मनोज पाण्डेय ने अलग अलग सत्रों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. रविवार को तीन सत्रों में प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण शिविर का समापन किया जाएगा. शिविर में मुख्य रूप से सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल, प्रवीण भगत, नगर महामंत्री मो नईम, प्रवेश यादव, नगर उपाध्यक्ष अभिनंदन यादव, प्रेम कुमार, रंजीत साह, अनूप भगत, नूतन देवी, श्यामनाथ हरनाथाका, शंभू रजक, सलिल कसेरा, राजेश गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता, अशोक सिंह, मृत्युंजय सिंह, ललित झा उपस्थित थे.