न्यूज़ डेस्क। जमीन के दावेदारी को लेकर महिला किराएदार के साथ अभद्र ब्यवहार दुकान लुटा गया
पुलिस बनी मुख्यदर्शक मामला का तूल पकड़ने पर पुलिस ने दुकान पर कराया किराएदार को कब्जा
स्थानीय बीजेपी विधायक के सहयोग में कब्जा वारी का खेल का आरोप प्रदर्शन
Raxaul शहर के बीचों बीच चावल बाजार के दस धुर जमीन पर दावेदारी को लेकर एक पक्ष दौरा 40 वर्ष से रह रहे एक दुकानदार की दुकान को लूटा गया लाखो रुपया का नुकसान किया गया।
दुकान लूट की सूचना पर स्थनीय बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के नाम पर जमकर थानां गेट पर प्रदर्शन एव नारेबाजी की गई ।
प्रदर्शन के बाद पुलिस हरकत में आई दुकान पर कब्जा किए गए भूमाफिया के चुंगल से मुक्त कराते हुए पूण किराएदार को दुकान सौपा गया ,जबकि कब्जवारी के खेल में पीड़िता को लाखों का चूना लग गया है ।
इस संबंध में किरायेदार सुधा देवी ने बताया कि जमीन में दो माह से विवाद चल रहा है जबकि आज सुबह कुछ जमीन दलाल दौरा उनका दुकान अपने सहयोगियों दौरा कब्जा कर लिया गया यहां तक कि उसके साथ अभद्र ब्यवहार के साथ दुकान में रखे डेड लाख रुपया भी लूट लिया गया ।
इस संबंध में जमीन मालिक एव पुलिस मीडिया से बच रही है
पीड़ित महिला के आवेदन पर केस दर्ज किया जा रहा है ।