Header Ads Widget

अवैध तरिके से बालू निकालने के क्रम में ट्रक्टर की हुई जप्ति।


लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट.

प्रखंड क्षेत्र के मुनहारा व त्रिशूला नदी में अवैध बालू खन्न की शिकायत पर खन्न पदाधिकारी संजय कुमार ने विभिन्न घाटों पर छापेमारी की। एकहरी गांव के निकट स्थित त्रिशूला नदी में अवैध रूप से बालू खन्न करते देखा गया। पदाधिकारी की गाड़ी देखते ही ट्रेक्टर चालक व बालू निकाल रहे मजदूर वहां से भाग निकला। पदाधिकारी श्री कुमार ने बालू घाट से बालू लदे ट्रेक्टर व बालू निकालने वाली मशीन जप्त की। सभी जप्त सामग्रियों को थाने में एक आवेदन के साथ जमा किया गया।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सिलसिले में कारर्वाई की जा रही है।इधर इस घटना से बालू माफियाओं म़े हड़कंप देखा जा रहा है।