ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता, रोहतास
जिले के नासरीगंज नगर स्थित हाईस्कूल के स्टेडियम में डॉ॰ अंनत शास्त्री मेमोरियल क्रिकेट एनपीएल सीजन 3 के फाइनल में वार्ड आठ की टीम ने वार्ड पांच की टीम को के बीच खेला गया। जिसमें वार्ड आठ की टीम सौ रनों से विजयी हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड 08 की टीम ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 05 की टीम 11.3 ओवर में 73 रनों पर ही ढेर हो गई। और इस तरह वार्ड 08 ने शील्ड पर कब्जा जमा लिया।
विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार विकास कुमार और मैन ऑफ दि सीरीज का पुरस्कार गोपी कुमार को दिया गया। हिमांशु कुमार को बेस्ट फील्डर व विकास कुमार को बेस्ट बाॅलर घोषित किया गया। मैच में अंपायरिंग दिनेश यादव व आशुतोष कुमार ने की। स्कोरिंग की भूमिका निकित कुमार व सुमित चंद्रवंशी ने निभाई।
इसके पूर्व मैच का उद्घाटन समाजसेवी कमलेश यादव, डॉ॰ शाहरुख, समाजसेवी अर्जुन यादव, विशाल कुमार, पूर्व क्रिकेटर चंद्रकांत कुमार मुन्ना और रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर कमिटी के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सचिव अमित चंद्रवंशी, बबन कुमार सिंह, सिंटू कुमार, सावन कुमार, कमलेश राज, सूरज कुमार, रूपेश कुमार, अमरजीत कुमार टिंकू, निकित कुमार, दिनेश यादव, हर्ष कुमार, सुरेंद्र कुमार और रंजन यादव इत्यादि उपस्थित थे।